कल दुबई मे हुये आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन जब खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हुई तो पंत तो लखनऊ सुपर जयंटस ने 27 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया इसके पहले ऋषभ दिल्ली के लिए खेलते थे वो दिल्ली के कप्तान भी रहे है पंत ने दिल्ली के साथ अपने 8 साल बिताए है पाने ने दिल्ली के लिए 2016 से 2024 तक
लखनऊ बना सकती है ऋषभ को कप्तान
लखनऊ ने ऋषभ को 27 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीद है जिससे उम्मीद लगाई जा रही है की ऋषभ लखनऊ के नए कप्तान हो सकते है हलाकी लखनऊ ने अभी तक इस बारे मे जानकारी नहीं दी है लेकिन ऋषभ को जिस प्राइस पर खरीद है उम्मीद यही है की ऋषभ लखनऊ के अगले कप्तान होंगे