Site icon Newsajj

800 सालों के इंतजार के बाद नालंदा को मिल उसका सम्मान

नालंदा विस्वविद्यालय का इतिहास भारत के संस्कृति और ज्ञानिक ऊर्जा का प्रतीक था यह विश्वविद्यालय 5 सतब्दी से लेकर 12 शताब्दी तक विकसित हुआ और उस समय दुनिया भर के विद्यार्थियों और विदवनों का प्रमुख केंद्र था नलंदा मे वेद , दर्शन,शिक्षा, विज्ञान, और संस्कृति के विभिन्न क्षेत्रों मे गहरा आध्यान होता था

कैसे खत्म हुआ विश्व का सबसे बडा ज्ञान का केंद्र नलंदा

एक समय की बात है दिल्ली सल्तनत पर खिलजी वंश का राज था उस समय खिलजी वंश का राजा जलौदीन खिलजी था एक बार उसकी तबीयत खराब हो गई तो उसने अपने दरबारिओ से एक अच्छे वैद को लाने को कहा तो उसके दरबारी नलंदा से एक विद्वान को उसका इलाज करवाने के लिए लाये उसने कहा मैं काफिरों की दावा नहीं लूँगा टन उस विद्वान ने उसे बोला तुम कुरान पदो तुमहरी तबीयत सही हो जाए गी उसने सोच भला कुरान पड़ने से कैसे किसी की तबीयत ठीक हो जाए गी तब उसने उनकी बात मानी और 1 महीने तक कुरान पढ़ी और वह ठीक हो गया तब उसने पूछा विद्वान को बुलाया और पूछा अपने मिजहे ठीक कैसे किया तब इडवां ने कहा कुरान पड़ते वक्त जब तुम अपने थूक से पन्नों को पलटे थे तब दवाई तुम्हारे सरीर मे चली जाती थी क्युकी पन्नों मे दवाई मिली हुई थी यह सुन कार सुल्तान चोक गया तब उसने सोचा अगर मुझे पुरे देश मे कब्जा करना है तो यहा की विद्या खतम करनी होगी और जलाउद्दीन खिलजी ने पुरे नलंदा मे आग लगवा दी इस तरह पूरा नलंदा धवास्त हो गया

पहले भी हो चुकी थी नलंदा के विकास पर चर्चा

नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने का विचार का 2007 में दूसरे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन मे 16 सदस्य देशों द्वारा समर्थन किया गया था 2009 में , चओथे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान, ऑस्ट्रेलिया , चीन , कोरिया , सिंगापूर , और जापान सहित आसियान के सदस्य देशों ने और समर्थन का वादा किया

28 मार्च 2006 को भारत के ग्यारहवे रस्त्रपटी ऐ . पी . जे । अब्दुल कलाम ने नालंदा विश्वविद्यालय के पुनर्विकास के लिए बिहार विधान मण्डल के सयुक्त सत्र को संभोदहित करते हुए इस विचार का प्रस्ताव रखा 2007 मे बिहार विधान सभा ने एक नए विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए एक विधेयक पारित किया

इस तरह नलंदा विश्वविद्यालय 25 नवंबर 2010 को अस्तित्व मे आया और इसका नया विकास किया गया

मोदी जी ने किया नलंदा का उद्घाटन

नलंदा एक बहुत ही प्राचीन विश्वविद्यालय है जो बिहार राज्य के पटना जिले मे मे है अभी हाल ही में भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नलंदा मे राजगीर स्थित नलंदा विश्वविद्यालय नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया है

भारतीय संस्कृति की पहचान और प्रतीक नलंदा

प्राचीन समय मे नलंदा भारत की अनमोल धरोहर था जहा विश्व के कई देशों से छात्र पढ़ने के लिए आते थे

Exit mobile version