भारत ओर ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच की दूसरी पारी मे विराट कोहली ने शतक लगाकर बॉर्डर गावस्कर टॉफी मे अपना जलवा बिखेरा है विराट कोहली का ये शतक काफी लंबे समय बाद आया इस शतक के लिए विराट को 17 महीनों का इंतजार करना पड़ा विराट ने 17 महीने पहले जुलाई 2024 मे वेस्टइंडीज के खिलाफ सटक लगाया था उसके बाद विराट के बल्ले से कोई शतक नहीं आया था
विराट कोहली ने इस शतक से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैट्स्मेंन् डॉन ब्रेेडमेंन् को छोड़ पीछे
विराट के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मे शतक लगने के साथ ही टेस्ट मे उनके शतकों की संख्या 30 हो गई है जो की ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैट्स्मेंन् डॉन ब्रेेडमेंन् के 29 शतकों से ज्यादा है
कोहली ने किया सचिन को पीछे ओर लगाए सबसे ज्यादा शतक
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मे अपने करियर का 30 वा शतक लगने वाले विराट कोहली ने शतको के मामले सचिन् को भी पीछे छोड़ दिया है अब विराट ऑस्ट्रेलिया मे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये है इसके पहले ये रिकार्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था जो अब विराट कोहली के नाम हो गया है
ऑस्ट्रेलिया मे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली | 7 शतक |
सचिन तेंडदुलकर | 6 शतक |
सुनील गावस्कर | 5 शतक |
विविएस लक्ष्मण | 4 शतक |
चेतेस्वर पूजारा | 3 शतक |