Site icon Newsajj

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर एतिहासिक जीत बुमरह बने मैंन ऑफ दा मैच

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच मे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हरकार सीरीज मे 1-0 से बढ़त हासिल की है ये जीत भारत के लिए बहोत खास है क्यूकी इसके पहले भारत ने अपने घर पर खेले गए 3 मैच की सीरीज मे न्यूजीलैंड से सारे मैच हारकर एक शर्मनाक रिकार्ड अपने नाम किया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराकर भारत ने एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरा है

रोहित की अनुपस्थिति मे बुमरह के हाथ मे थी टीम की कमान

आप को बात दे की रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते पहले टेस्ट मे अनुपस्थित थे जिसके बाद उपकप्तान बुमरह को भारत की कप्तानी करने का मौका मिल ओर उन्होंने इस अवसर को दोनों हाथों से स्वीकार किया और अपने शानदार कप्तानी और बेहतरीन बॉलिंग प्रदर्शन से भारत को जीत दिलाई

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के कुछ खास कारण

  1. यशस्वी और राहुल के बीच रिकार्ड पार्टनरशिप

टेस्ट मे पहले दिन जब भारतीय टीम मैदान मे उतरी तो वह कुछ खास नहीं कार पाई और पूरी टीम 150 रनों पर ही सिमट गई लेकिन उसके बाद दूसरी पारी मे यशस्वी ने अपने शानदार बैटिंग दिखते हुए शतक जड़ दिया यशस्वी के इस शतक को पूरा करने मे कल राहुल ने उनका भरपूर साथ दिया ओर दोनों के बीच 200 रनों की रिकार्ड पार्टनरशिप हुई जिसने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का मनोबल तोड़ दिया दोनों ने अपनी बैटिंग का जलवा बिखेरते हुए राहुल ने 77 और यशस्वी ने 161 रन बनाए

2. विराट ने टेस्ट क्रिकेट मे 30 शतक किये पुरे

भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी मे विराट ने शतक लगाकर अपना जलवा बिखेरा विराट के इस शतक से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 500 से अधिक रनों की बढ़त ली जिससे भारत की पकड़ मैच मे और मजबूत हो गई

3. बुमरह का जादुई स्पेल

इस टेस्ट मैच के दौरान सबसे चर्चित नाम भारतीय कप्तान बुमरह का रहा जिन्हों मे अपनी शानदार कप्तानी के साथ साथ अपनी बॉलिंग का कहर भी कंगारुओ पर बरसाया बुमरह ने टेस्ट की पहली पारी मे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खड़े होने का मौका ही नहीं दिया उन्होंने 18 ओवर मे महेज़ 30 रन देकर कंगारू टीम के 5 विकेट निकले और दूसरी पारी मे भी 3 विकेट झटके उनके इस प्रदर्सन के लिए उन्हे ,मैन ऑफ दा मैच भी मिला

    Exit mobile version